Yuvraj Singh Likely to Play in Abu Dhabi T10 League | वनइंडिया हिंदी

2019-10-18 59

Former Indian cricketer Yuvraj Singh is likely to feature in the Abu Dhabi T10 2019. The chairman of this tournament believes that they will make this official announcement in the next two-three days once it confirms. Yuvraj last played in Global T20 Canada soon after announcing his retirement from international cricket and IPL in June this year. If the Punjab-born all-rounder signs up for the upcoming competition, this will be his second tournament after retirement.

टीम इंडिया के महान खिलाड़ी युवराज सिंह लंबे समय से मैदान से बाहर हैं. लेकिन, बहुत जल्द ही युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं. जी हाँ, खबरों की मानें तो युवराज सिंह आबूधाबी टी10 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि टी10 लीग में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. भारत की तरफ से सहवाग, जहीर खान, प्रवीन ताम्बे, जैसे खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. अब इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह भी चौके-छक्के लगाते दिख सकते हैं.